भारत में खासकर महाराष्ट्र में गुड़ी पाड़वा के दिन नववर्ष मनाया जाता हैं। चैत्र मास के शुक्ल प्रतिप्रदा को गुड़ी पाड़वा मनाया जाता हैं। यह माना जाता है की ब्रम्हाजी ने इसी दिन संसार का निर्माण किया था। यही कारण है की हिन्दू परिवार में इस दिन नया साल मनाया जाता हैं।
गुड़ी पाडवा के इस पवित्र दिन आप सभी एक दुसरे को Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi में को अच्छा message या image भेजने की सोच रहे होंगे। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi लेकर आये हैं।
आशा है आपको यह Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi पसंद आयेंगे और इसे शेयर भी करेंगे।
गुड़ी पाडवा के इस पवित्र दिन आप सभी एक दुसरे को Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi में को अच्छा message या image भेजने की सोच रहे होंगे। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi लेकर आये हैं।
आशा है आपको यह Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi पसंद आयेंगे और इसे शेयर भी करेंगे।
Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi 2018
Gudi Padwa wishes in Hindi
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"प्रकृति की लीला चारो ओर छाई,
नववर्ष मौसम ने ली अंगड़ाई !
घर-घर से सजती हैं गुड़ी-रंगोली की सौगात,
प्रेम और सौहार्द से करते है नववर्ष का स्वागत !!"
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"ख़त्म हुआ नव वर्ष का इंतजार,
मीठे पकवानो की होती हैं, चारो तरफ बहार,
हरियाली से महकता रहे, प्रकृति का व्यवहार,
आओ मनाये सब मिल नववर्ष का त्यौहार !"
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"नयी किरणों के साथ
मन में है नया उमंग,
भर देंगे इसमें,
खुशियों का सप्तरंग !"
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"नए लम्हों में पिरो रहे है,
मन में नयी आशा !
पूरी हो सबकी दिलो तमन्ना,
यही अभिलाषा !!"
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"नववर्ष में छायी है मौसम की बहार,
गुड़ी से सजता है यह प्यारा त्यौहार,
चैत्र के आगमन से होता हैं, नव वर्ष का श्रृंगार !
वृक्षों पर सजती है नए पत्तों की बहार,
मुबारक हो आपको गुड़ी पाड़वा का त्यौहार !!"
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई !
"गुलाब का रंग होता है लाल,
हँसते गाते बीते, आपका नया साल"
Gudi Padwa wishes in Marathi
"सोनेरी पहाट, ऊंच गुडीची थाट,
आनंदाची उधळण आणि सुखांची बरसात !
दिवस सोनेरी करुया नव्या वर्षाची सुरुवात !!
गुड़ी पाडवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
"वर्षामागून वर्ष जाती,
बेट मनीचे तसेच राहती,
नव्या वर्षाच्या नव्या भेटी,
नव्या क्षणांक्षी नवी नाती,
नवी पहाट तुमच्या साठी,
शुभेच्छांची गाणी गाती !"
गुड़ी पाडवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
"नक्षीदार काठावरी, रेशमी वस्त्र,
चांदीचा लोटा !
उभरूनी मराठी मनाची गुढी
साजरा करुया है गुढीपाडवा !!
गुड़ी पाढवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
" गुढी प्रेमाची उभारूया मनी,
औचित्य शुभ महूर्ताचे करनी !
विसरुन जाऊ दुःख सारे,
स्वागत करुया नववर्षाचे प्रेमभरे !!
गुड़ी पाढवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
" चैत्राची सोनेरी पहाट,
नव्या स्वप्नांची नवी वाट!
नवा आरंभ नवा विश्वास,
नव्या वर्षाची हीच तर खरी सुरुवात !!"
गुड़ी पाढवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
नविन वर्षाची,
नवी ही सुरुवात !
सुरुवात करू,
नविन क्षणांची !!
गुड़ी पाढवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
"निळ्या निळ्या आभाळी शोभे,
ऊंच गुढी !
नववर्ष घेऊन आले,
गुड़ साखरेची गोड़ी !!
गुड़ी पाढवाच्या हार्दिक शुभेच्छा !
अगर आपको यह Gudi Padwa Wishes in Hindi and Marathi 2018 पसंद आये है तो कृपया इन्हें शेयर अवश्य करे !
No comments:
Post a comment