14th February को Valentines Day मनाया जाता हैं। इस दिन हर कोई अपने प्यार का इजहार करता हैं। आप भी अपने पति, पत्नी या मित्र के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करने के लिए कुछ खास Valentines Day Sms Message in Hindi की खोज कर रहे होंगे।
आज इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा वैलेंटाइन्स डे बेहतरीन मैसेज और इमेजेज लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे। आप इन्हे डाउनलोड कर अपने husband, wife, girl friend या फिर boy friend को Whatsapp, Facebook या Twitter पर share कर सकते हैं।
Valentines Days के best message और Shayari निचे दी गयी हैं :
आज इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा वैलेंटाइन्स डे बेहतरीन मैसेज और इमेजेज लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे। आप इन्हे डाउनलोड कर अपने husband, wife, girl friend या फिर boy friend को Whatsapp, Facebook या Twitter पर share कर सकते हैं।
Valentines Days के best message और Shayari निचे दी गयी हैं :
Valentines Day Message Shayari in Hindi
Valentines Day Message Shayari for Boy Friend in Hindi
प्यार को पंख लगाकर दूर दूर कहीं उड़ जाए,
जहां हमारे गम भी हम तक पहुंच ना पाए।
खुशियों की खुशबू से महके संसार हमारा,
जन्म जन्म का साथ का साथ है तुम्हारा हमारा।।
जहां हमारे गम भी हम तक पहुंच ना पाए।
खुशियों की खुशबू से महके संसार हमारा,
जन्म जन्म का साथ का साथ है तुम्हारा हमारा।।
मेरी आंखों में तो सिर्फ आप ही आप है।
प्रेम और सरलता कि आप एक बेहतरीन मिसाल है।
आप ही से है बस प्यार की आरजू,
आप ही मेरे जिंदगी का सबसे सलोना ख्वाब है, हकीकत है।
प्रेम और सरलता कि आप एक बेहतरीन मिसाल है।
आप ही से है बस प्यार की आरजू,
आप ही मेरे जिंदगी का सबसे सलोना ख्वाब है, हकीकत है।
जिंदगी कंवल बन जाए।
दिल ताजमहल बन जाए।।
तुम जो लग जाओ गले से।
दिल की हर धड़कन ग़ज़ल बन जाये बन जाये।।
दिल ताजमहल बन जाए।।
तुम जो लग जाओ गले से।
दिल की हर धड़कन ग़ज़ल बन जाये बन जाये।।
चाहते है आपकी सलामती ,
करते है खुदा से फरियाद।
आती है आपकी याद,
आती है आपकी याद,
हर सांस के पहले हर सांस के बाद।
अब तो अपने जीवन की दिशा को बदलना है।
प्यार की कश्ती में चलते हुए, जीवन को सफल करना है।।
प्यार की कश्ती में चलते हुए, जीवन को सफल करना है।।
Valentines Day Message Shayari for Girl Friend in Hindi
चांद से प्यारी चांदनी, चांदनी से प्यारे आप।
रात से प्यारी जिंदगी, जिंदगी से प्यारे आप।
रात से प्यारी जिंदगी, जिंदगी से प्यारे आप।
हम दोनों का मधुर संगम हो।।
जीवन में तुम्हारे जैसे साथी का मिलना,
जीवन में तुम्हारे जैसे साथी का मिलना,
परम सौभाग्य की बात होती है और
मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे तुम्हारा प्यार मिला है।
मधुर भावनाओं के सुंदर संगम से,
हम दोनों का प्यार,
हमेशा फूलों की तरह, मुस्कुराता रहे।
ख्वाबों में हो तुम,
सपनों में हो तुम,
जिंदा रहने के लिए,
जिस सांस की की जरूरत होती है,
वह मेरी हर सांस में हो तुम।
चांदनी चांद के लिए,
सूरज धरती के लिए,
आप और हम,
एक दूजे के लिए।
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता,
दिल में लगी आगको बुझाया नहीं जाता,
लाख भूलाए फिर भी,
जिंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।
दिल में लगी आगको बुझाया नहीं जाता,
लाख भूलाए फिर भी,
जिंदगी का पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।
Valentines Day Message Shayari for Husband Wife in Hindi
फूलों की तरह महकती रहो।
सितारों की तरह चमकती रहो।।
बस एक आरजू है,
तुम सदा मुस्कुराती रहो।।
सितारों की तरह चमकती रहो।।
बस एक आरजू है,
तुम सदा मुस्कुराती रहो।।
पायल से पायल की झनकार सुंदर,
दोस्त से उसकी दोस्ती सुंदर।
सब कहते है आप सुंदर,
पर आपसे आपका स्वभाव सुंदर।।
दोस्त से उसकी दोस्ती सुंदर।
सब कहते है आप सुंदर,
पर आपसे आपका स्वभाव सुंदर।।
रात हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आयी हर बात के बाद !
हमने दिल खामोश करके देखा,
पर तेरी आवाज आयी हर सांस के बाद !!
झुकी झुकी सी यह तेरी नजर,
किसी को ढूंढने के लिए बेकरार है।
तुम इजहार ना करो फिर भी,
तुम्हारी आंखों में नजर आ रहा किसी के लिए प्यार है।।
आपकी नजर मेरी जिंदगी बन गई।
आपकी मुस्कान मेरी खुशी बन गई।।
आपकी मुलाक़ात मेरी यादें बन गई।
आपका इंतज़ार मेरी बेबसी बन गई।।
आपकी मुस्कान मेरी खुशी बन गई।।
आपकी मुलाक़ात मेरी यादें बन गई।
आपका इंतज़ार मेरी बेबसी बन गई।।
आशा है आप सभी को यह Valentines Day message और Shayari के images पसंद आये होंगे और इसे आप अपने मित्रों के साथ शेयर भी करेंगे !
No comments:
Post a comment