आजकल हर किसी के मोबाइल में Whatsapp या Facebook का app होता ही हैं। पहले जहा लोग किसी त्यौहार पर ही फोटो खींचा करते थे वही अब मोबाइल में अच्छी क्वालिटी के कैमरा आने से रोजाना फोटो खींचा जाता हैं। फोटों खींचते ही हम उसे अपने मित्र-परिवार के साथ Whatsapp या Facebook पर शेयर करना चाहते हैं।
यदि आप WhatsApp या Facebook के जरिए फोटो शेयरिंग करते हैं तो यह प्लेटफार्म आप की फोटो को compress या छोटा साइज का कर सेंडर तक भेजते हैं। कई बार जरूरत होती है की मूल आकार की फोटो को ही सेन्डर तक भेजें जिससे वह उनकी minute detail भी देख सके और फोटो अच्छे क्वालिटी में हो।
आप चाहे तो WhatsApp या Facebook पर HD Quality में भी फोटो आसानी से शेयर कर सकते हैं। यह कैसे करना है इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
यदि आप WhatsApp या Facebook के जरिए फोटो शेयरिंग करते हैं तो यह प्लेटफार्म आप की फोटो को compress या छोटा साइज का कर सेंडर तक भेजते हैं। कई बार जरूरत होती है की मूल आकार की फोटो को ही सेन्डर तक भेजें जिससे वह उनकी minute detail भी देख सके और फोटो अच्छे क्वालिटी में हो।
आप चाहे तो WhatsApp या Facebook पर HD Quality में भी फोटो आसानी से शेयर कर सकते हैं। यह कैसे करना है इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
Whatsapp या Facebook पर HD में फोटो कैसे share करे ?
How to share HD Photos on Whatsapp and Facebook in Hindi
WhatsApp पर HD फोटो कैसे भेजें
- आप फुल साइज फोटो को Document के रूप में शेयर करें यानी।
- आप Whatsapp में कोई कन्वर्सेशन खोलें और पेपर क्लिप आइकॉन पर टैप करें।
- यहां से आप डॉक्यूमेंट का ऑप्शन चुनें।
- जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे आपके सामने Doc और PDF की लिस्ट होगी लेकिन इसके ठीक ऊपर आपको Browse other documents का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करें और उस फोटो को चुन लें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं।
- इस तरह करने से फोटो अपने मूल आकार में सेंडर तक जाएगी।
- इस तरह आप आसानी से Whatsapp पर HD resolution में भी किसी को अपने फोटो भेज सकते हैं।
Facebook में HD फोटो कैसे भेजें ?
- इसके लिए आपको अपने फोटो फेसबुक मेसेंजर के जरिए सेंड करने हैं।
- यहाँ फोटो को कंप्रेशन ज्यादा नहीं होता है।
- फिलहाल इस की लिमिट 2K है यानी 2048 X 2048 पिक्सेल की फोटोस शेयर होती है।
- हाल ही में Facebook ने इसे बढ़ाकर 4K किया है। यानी 4096 X 4096 पिक्सेल की फोटो शेयर की जा सकेगी।
- इस तरह Facebook में HD फोटो आसानी से भेजे जा सकते हैं।
आशा है आपको यह Whatsapp और Facebook पर HD में फोटो कैसे शेयर करे की जानकारी उपयोगी लगी होगी और इसे आप शेयर भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment