जैसे की हम सभी जानते है की लाखो स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी, त्याग और प्रयास की वजह से हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था। हर वर्ष भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस / Independence Day धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन हम सभी आजादी का जश्न तो मनाते ही है पर साथ में जिन लोगों की वजह से हम यह आजादी मिली है उन महान वीरों को भी याद कर नमन करते हैं।
Independence Day के मौके पर हर कोई आजादी के प्रति अपनी भावना अच्छे शब्दों में Facebook, Whatsapp या Tweeter पर व्यक्त करने के लिए Happy Independence Day wishes in Hindi या quotes या इससे जुड़े Images को search जरूर करता हैं।
आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा Happy Independence Day wishes and Images in Hindi लेकर आये है जो आपको पसंद जरूर आएंगे।
आशा है आपको यह Happy Independence Day wishes and Images in Hindi पसंद आयी होंगी और इसे आप शेयर भी करेंगे !
Independence Day के मौके पर हर कोई आजादी के प्रति अपनी भावना अच्छे शब्दों में Facebook, Whatsapp या Tweeter पर व्यक्त करने के लिए Happy Independence Day wishes in Hindi या quotes या इससे जुड़े Images को search जरूर करता हैं।
आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा Happy Independence Day wishes and Images in Hindi लेकर आये है जो आपको पसंद जरूर आएंगे।
Happy Independence Day wishes in Hindi Language
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं हिंदी भाषा में
आन देश की,
शान देश की,
इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगो से रंगा तिरंगा,
अपनी यह पहचान हैं !!
अनेकता में एकता,
इस देश की शान हैं !
इसलिए भारत देश मेरा महान हैं !!
न सर झुका है कभी,
न झुकायेंगे कभी !
जो अपने डीएम पे जिए,
सच में जिंदगी ही वही !!
जियो सच्चे भारतीय बनकर !
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये !!!
देशभक्तों से ही देश की शान हैं,
देशभक्तों से ही देश का मान हैं।
हम उस देश के फूल है यारों,
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान हैं !!
ऐ मेरे वतन के लोगों,
जरा आँख में भर लो पानी !
जो शहीद हुए है उनकी,
जरा याद करो कुर्बानी !!
विजयी विष तिरंगा प्यारा,
झेंडा ऊँचा रहे हमारा !
वीरों को हर्षाने वाला,
मातृभूमि का तन मन सारा !!
झेंडा ऊँचा रहे हमारा!!!
सच्चाई की रह पर चलते,
नहीं मन में कोई बुरी भावना !
उन्नत हो यह देश हमारा,
अपनी तो बस यही कामना !!
चढ़ गए जो हँसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं !!!
किसीको लगता है हिन्दू खतरे में हैं,
किसी को लगता है मुसलमान खतरे में हैं !
धर्म का चश्मा उतार क्र देखो यारो,
पता चलेगा हमारा हिन्दुस्थान खतरे में हैं !!
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता हैं !
खुशनसीब होते है वह लोग,
जिनका लहू इस देश के नाम आता हैं !!
चाहता हु कोई नेक काम हो जाये !
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाये !!
आन देश की,
शान देश की,
इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगो से रंगा तिरंगा,
अपनी यह पहचान हैं !!
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे !
बची हो जो 1 बून्द भी गर्म लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल निलाम नहीं होने देंगे !!
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं !
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्थान की शान का हैं !!
जय हो !!
ऐसी जमीं और आसमान,
इनके सिवा जाना कहाँ !
बढ़ती रहे यह रोशनी,
चलता रहे यह कारवां !!
दिल दिल हिंदुस्तान !
जान जान हिंदुस्तान !!
इश्क तो करता है हर कोई,
मेहबूब पे मरता है हर कोई !
कभी वतन को मेहबूब बना क्र देखो,
तुझपे मरेगा हर कोई !!
जय हिन्द ! जय भारत !!
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे !
बची जो एक बून्द भी गर्म लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे !!
No comments:
Post a Comment