हर वर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन #रक्षाबंधन / #Rakshabandhan का त्यौहार मनाया जाता हैं। भाई-बहन के प्रेम और कर्तव्य के प्रतिक में यह त्यौहार मनाया जाता हैं। रक्षाबंधन के माहात्म्य से जुडी कई पौराणिक कथाये हैं जिससे यह पता चलता हैं की कई हजारों वर्षों से रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा हैं।
आज के डिजिटल युग में रक्षाबंधन केवल घर में ही नहीं मनाया जाता हैं बल्कि लोग Facebook, Tweeter, Whatsapp या Message या Email कर भी एक दूसरे को Rakshabandhan के wishes देते हैं। हर कोई चाहता है की उसकी Rakshabandhan की wish औरों से ज्यादा अच्छी हो और सभी को वह Rakshabandhan wishes पसंद आये।
आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही best Rakshabandhan wishes and messages हिंदी और English में लेकर आये हैं :
आज के डिजिटल युग में रक्षाबंधन केवल घर में ही नहीं मनाया जाता हैं बल्कि लोग Facebook, Tweeter, Whatsapp या Message या Email कर भी एक दूसरे को Rakshabandhan के wishes देते हैं। हर कोई चाहता है की उसकी Rakshabandhan की wish औरों से ज्यादा अच्छी हो और सभी को वह Rakshabandhan wishes पसंद आये।
आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही best Rakshabandhan wishes and messages हिंदी और English में लेकर आये हैं :
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं हिंदी और इंग्लिश में
Rakshabandhan wishes in Hindi and English for Brother and Sister
Rakshabandhan wishes in Hindi for Brother and Sister
1.
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा,
मेरा भाई सूरज से भी न्यारा !
भाई ने दिया इतना प्यार,
यह जीवन मैंने उस पर वारा !!
माँ ने दिया जीवन मगर,
तुमने ही उसे संवारा,
राखी के दिन दुआ है मेरी,
खुशियों से भर जाये उसका जहाँ सारा !!
2.
खुश किस्मत होती है वह बहन.
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं !
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं !!
3.
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना हैं !
सारी उमर हमें संग रहना हैं !
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
4.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार !
रिश्ते बने रहे सदियों तक,
मेरे भाई को मिले खुशियां हजार !!
5.
चन्दन का टिका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार !
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !!
6.
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्ष्बंधन के दिन भगवान से,
बस यह दुआ है मेरी !!
7.
खुश रहो बहना तुम, यह तमन्ना हमारी।
फूलों में गुजरे, जिंदगी तुम्हारी।।
8.
पूनम की रातों में तारों भरी बहार।
रक्षाबंधन की भेंट जरूर करना स्वीकार।।
9
तेरी खुशियों का प्याला छलकता रहे,
तेरी बगिया का फूल महकता रहे।
चांद सूरज है आसमान में जब तक,
तेरी किस्मत का सितारा चमकता रहे।।
10.
भाई-बहन के बीच गिर नहीं सकती दीवार।
इसको याद दिलाने के लिए आता है राखी का त्यौहार।।
Rakshabandhan wishes in English for Brother and Sister
1.
No matter the distance between us,
My Rakhi will always reach on time,
To be tied on the wrist of my loving brother
with the heartwarming wishes of
Joy and Happiness to illuminate your life.
2.
You helped me while I was in trouble,
You made me feel safe when I was scared,
and other things you did to make me happy.
Thanks is insufficient for all this.
Happy Rakshabandhan to you, Brother
3.
Your care makes me feel proud
and
on this day I want
to shout it loud.
Happy Rakshabandhan my Sister.
4.
'S'weet
'I'nnocent
'S'imple
'T'ouching
and
'E'motional
'R'elationship
This define the 'Bandhan'
with our sister.
Happy Raksha Bandhan !
5
May Good Health n Happiness,
Joy n Good Cheer be with u
Forever n ever n ever........
आशा है, आपको इस लेख में दिए हुए Rakshabandhan wishes in Hindi and English पसंद आये होंगे। यह wishes यहाँ से आप copy नहीं कर पाएंगे पर आप अपने भाई-बहन के लिए type कर facebook और whatsapp पर शेयर करना जरूर पसंद करेंगे !
No comments:
Post a comment