Ganesh Chaturthi जिसे हम विनायक चतुर्थी भी कहते हैं, हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता हैं। ऐसा मानना है की इसी दिन भगवान गणेशजी का आविर्भाव हुआ था। समस्त भारत देश में और दुनिया में जहा जहा भारत के लोग बस्ते है वहा इस दिन गणेश जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता हैं।
केवल घर में ही नहीं बल्कि Ganesh Chaturthi को लोग मिलकर अपने गली, मोहल्ले और शहर में गणेशजी की स्थापना करते हैं और Ganpati Festival मनाते हैं। इस पावन मौके पर हम सभी एक दूसरे को शुभकामनाये और गणेशजी से जुड़े अच्छे message और wishes भेजते हैं। कई लोग अपने Facebook और Whatsapp status पर भी Ganesh Chaturthi से जुड़े अच्छे message रखते हैं।
आज इस लेख में हम आपके लिए ऐसे ही Hindi, Marathi और English में अच्छे Ganesh Chaturthi के message और wishes साझा कर रहे हैं।
गणेश चतुर्थी के wishes हिंदी, मराठी और English में
Ganesh Chaturthi wishes and quotes in Hindi
1.
गणेशजी का रूप बड़ा निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं !
जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने ही तो सम्भाला हैं !!
2.
भगवान श्री गणेश की कृपा
बानी रहे आप पर हर दम !
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आये कोई गम !!
3.
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं !
जो भी आता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता हैं !!
4 .
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो !
आपका जीवन गणेश जी की सुंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो !!
गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये !!!
5.
सब शुभ कारज के पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम न सरे, अरज सुन मेरी !
रिद्ध सिद्ध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करू में पूजा तेरी !!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !
6.
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार हैं !
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार हैं !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !
Ganesh Chaturthi Wishes in Marathi
सर्वाना गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा !
तुमच्या मनातील सर्व मनोकामना पूर्ण होवोत,
सर्वाना सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, शांति, आरोग्य लाभों,
हीच बाप्पाच्या चरणी प्रार्थना !!
Ganesh Chaturthi wishes in English
1.
On this holy occasion of Ganesh Chaturthi,
I wish that good luck and good fortune
obine upon you with the blessing of Lord Ganesh.
Om Shri Ganeshay Namah !!
2.
May Lord Ganesha come to your house,
and take away all your laddus and modaks,
with all your worries and sorrows.
3.
I wish you Happy Ganesh Chaturthi and,
I pray to God for your prosperous life.
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.
4.
May the divine blessings of Lord Ganesh
bring you eternal bliss.
Protect you from evil and
fulfil your wishes today and always.
Happy Ganesh Chaturthi !!
आशा है आप सभी को यह Happy Ganesh Chaturthi 2017 के हिंदी, मराठी और English में wishes और quotes पसंद आये होंगे और इन्हे आप अपने Facebook, Tweeter या Whatsapp status में उपयोग करेंगे और शेयर भी करंगे !
Beautiful👌👍
ReplyDelete