आज कल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल में दो सिम रखने की सुविधा रहती है। हर किसी के मोबाइल में भी Whatsapp भी जरूर रहता ही हैं। कभी-कभी हम चाहते है की हमारे पास दो Whatsapp account होना चाहिए जिससे की एक हम social / public use के लिए और एक personal या private use के लिए इस्तेमाल कर सके। अगर आपको पता नहीं है की एक मोबाइल में दो Whatsapp कैसे चलाये या इस झझंट में न पड़कर आप सरल उपाय से अपना नंबर बदलना चाहे तो क्या करना चाहिए इसकी tip आज हम आपको देने जा रहे हैं।
पहले Whats App केवल एक साल तक Free है और उसके बाद आपको उसको इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे देना होता थे इसके लिए भी लोग Whats App पर अपना नंबर एक साल बाद बदला करते थे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whats App आइकॉन पर क्लिक करे।
- Whats App Setting में जाए।
- उसमे आपको Account के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Change Number के विकल्प पर क्लिक करे।
- आपका पुराना नंबर लिखे।
- अब आपका नया नंबर लिखे।
- उसके बाद आपको उस नंबर को Verify करना है ।
- और नया नंबर verify करने के बाद आपका नंबर बदल जायेंगा।
इस तरह आप आसानी से जब चाहे तब Whatsapp का नया नंबर चालू कर सकते है और दोबारा नए से पुराने नंबर पर दोबारा भी जा सकते हैं।
अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी है तो कृपया इसे share अवश्य करे !
No comments:
Post a comment