भारत में लगभग हर internet का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का Facebook पर account होता ही हैं। Facebook पर लोग अक्सर कई तरह के मनोरंजक और उपयोगी video share करते रहते हैं। कई बार हमें कोई video बेहद पसंद आता है और उसे हम download कर अपने computer या mobile में सुरक्षित / save करना चाहते हैं। Facebook यह download का विकल्प उपलब्ध न होने के कारण हम किसी video को save नहीं कर पाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी आसान tip बताने जा रहे है जिससे आप बिना कोई software या app को अपने computer में install किया आसानी से किसी भी Facebook के video को download कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको जो video पसंद आया है और आप जिसे download करना चाहते है उस video पर अपने Mouse का cursor ले जाकर right click करे। अब Show video URL पर click करे।
- Video की URL दिखाई देने पर उसे select कर Copy कर ले।
- अब एक नया tab open कर address bar मे यह URL को paste करे।
- URL को paste करने के बाद URL के शुरूआती www को निकालकर उसकी जगह केवल m लिखे। उदहारण के तौर पर अगर URL में http://www.tipsinhindi.com/sdjkghdk है तो इसमें www की जगह केवल m लिखना है - http://m.tipsinhindi.com/sdjkghdk इस तरह।
- अब Enter click कर video शुरू करे। Video शुरू होने के बाद video पर right click करे।
- Right click करने के बाद आप को save video as यह विकल्प नजर आयेंगा। इस पर click कर आप video को पसंदीदा नाम देकर अपने मर्जी के हिसाब computer में कही भी download कर save कर सकते हैं।
ati sundaer jankari dete hai aap dhanyvad
ReplyDeletethax
ReplyDelete