आज कल हर कोई अपने Mobile में या Computer में Internet का उपयोग करता हैं। कई बार हम किसी वेबसाइट पर कोई रोचक या उपयोगी जानकारी पढ़ते है और उसे अपने पास save करना चाहते है पर हमें यह पता नहीं होता है की हम यह कैसे करे। कुछ लोग उपयोगी जानकारी को print करना पसंद करते है पर इससे कई पेज का बेवजह नुक्सान हो जाता हैं।
आज हम आपको एक ऐसी tip बताने जा रहे है जिससे आप किसी भी वेबसाइट की जानकारी को PDF फॉर्मेट में अपने पास save कर सकते हैं। PDF फॉर्मेट में किसी जानकारी को सुरक्षित करने का फायदा यह है की इसे हम कभी भी इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देख सकते हैं, इसमें मेमोरी कम लगती है और बेवजह पेपर ख़राब नहीं होता हैं।
- सबसे पहले अपने Google Chrome browser में आप जो जानकारी को save करना चाहते वह webpage को open करे।
- अब अपने Google chrome browser के दाये ओर ऊपर की तरफ कोने में दिख रहे विकल्प / option के icon पर click करे।
- आप दिख रहे विकल्पों में से Print विकल्प पर click करे।
- Print विकल्प पर click करे पर एक नया window open होता है। इसमें Destination विकल्प में change पर click करे।
- आप एक नया window open होगा जिसमे Local destination विकल्प के निचे Save as PDF का विकल्प रहता है। इस पर click करे।
- अब आप दोबारा पहले वाले window में आते है जिसमे आपने पहले Change click किया था।
- अब Save पर click कर आप इस website के page को अपने मनचाहे destination / drive / folder में मनचाहा नाम देकर save कर सकते हैं।
very nice tips..............keep on...........
ReplyDelete