इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट है जो चंद clicks में ही web graphics तैयार करने का काम कर सकती हैं। Animated GIF भी एक ऐसे ही तरीके की tip हैं। आप चंद click में अपने कुछ फोटो मिलाकर एक GIF Image तैयार कर सकते हैं और उसे अपना Display Picture बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने web browser में http://gifmaker.me/ इस वेब पते पर जाना हैं।
- आप जिन 4-5 फोटो को मिलाकर अपना animated फोटो बनाने है वह फोटो Upload Images बटन पर click कर upload करे। अगर आप एक ही आकार के फोटो चुनते है तो फोटो ज्यादा बेहतर बन सकता हैं।
- अब आप screen पर right side में दिख रहे विकल्प को चुन कर फोटो के आकार, animation speed और repeat time को अपने इच्छानुसार चुन सकते हैं।
- आप चाहे तो इस फोटो के साथ कोई संगीत भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको उस संगीत या गीत के You tube url जोड़ना पड़ेंगा।
- इसके बाद आप अपने Animated GIF Image को download बटन click कर अपने computer में save कर सकते हैं।
- इस website की ख़ास बात है की यहाँ आपको किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या Sign Up की जरुरत नहीं हैं।
No comments:
Post a comment