आज कल युवाओ में selfie का
जादू सिर चढ़ कर बोल रहा हैं। Selfie की एहमियत का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते
है की खुद प्रधानमंत्री मोदीजी भी किसी देश में जाते है तो अपने आप को selfie लेने
से रोक नहीं पाते हैं। चाहे Whatsapp की DP हो या Facebook का profile picture, हर
कोई वहा पर अपनी अच्छी selfie को लगाना चाहता हैं।
आज हम यहाँ पर कुछ ऐसी ही
ख़ास Android app की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदत से हम एक बेहतरीन selfie खिंच सकते
हैं ओर अपने selfie को एक नया बेहतरीन look दे सकते हैं :
![]() |
Best Selfie Apps in Hindi |
कभी-कभी हम Selfie खींचना
चाहते हैं ओर हमारी ख्वाईश होती है की उस फोटो में हमारे पीछे के नज़ारे के साथ
सामने के दृश्य को भी समाविष्ट कर सके। आपके इस ईच्छा को आप Frontback app के साथ
पूरा कर सकते हैं। इस app की मदत से आप back camera ओर front camera से फोटो लेकर
उन्हें एक फोटो बना सकते है। इस तरह आप अपने selfie को एक नया अनोखा रूप देकर अपने
मित्रो को चौका सकते हैं। फोटो पर आप कोई सन्देश भी लिख सकते है ओर इसे social websites पर share भी कर सकते हैं।
इस app की सहायता से आप
अपने selfie को एक digital स्वरुप दे सकते हैं। इस app में उपलब्ध ख़ास features से
आप अपने बालों का रंग बदल सकते हैं, चेहरे का रंग बदल सकते हैं, आँखों के निचे के काले घेरे को हटा सकते हैं और अपने चेहरे के
मुंहासे भी फोटो से गायब कर सकते हैं। इस app की मदत से आप फोटो social websites पर
share भी कर सकते हैं।
यह एक अनोखा app हैं जिसकी मदत से आप अपने selfie को एक रोमांचक स्वरुप दे सकते हैं। आप अपने selfie के साथ प्रयोग कर कार्टून तैयार कर सकते हैं। आप अपने फोटो को एक मजेदार look दे सकते हैं। आप एक बार इसे जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे।
Image courtesy : jesadaphorn at FreeDigitalPhotos.net
No comments:
Post a comment