अकसर computer पर काम करते समय हमसे कुछ गलतिया हो जाती हैं। शुक्र हैं की Computer में undo का विकल्प होने के कारण हम अपनी ज्यादातर गलतियों को सुधार सकते हैं। कई बार हम गलती से कोई जरुरी email किसी और व्यक्ति को भेज देते हैं और इस गलती को दुरुस्त न करने के कारण काफी परेशानी भी झेलनी पड़ती हैं। कैसा हो अगर हम यहाँ पर भी undo विकल्प का लाभ ले सके और अपनी गलती को सुधार सके।
Google समय-समय पर G mail में नए features देता रहता है और अभी प्रायोगिक तौर पर Google ने हमें एक नयी सुविधा दी है जिससे हम गलती से भेजे गए email को भेजने से रोक सकते है। यह सुविधा क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसकी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
- सबसे पहले अपने G mail account में sign in करे।
- अब right side में ऊपर की और दिख रहे विकल्प icon पर क्लिक करे और settings विकल्प को चुने।
- Settings में दिख रहे विकल्पों में से Labs विकल्प पर क्लिक करे।
- अब निचे search for lab विकल्प के आगे दिख रहे रिक्त स्थान पर undo लिखे।
- undo लिखने पर निचे undo send विकल्प नजर आता है उसे Enable करे और Save changes पर क्लिक करे इस सुविधा को चालू करे।
- अब अगली बार आप कोई email को send करेंगे तब email भेजे जाने पर Your message has been sent. संदेश के पास undo विकल्प नजर आयेंगा।
- undo पर क्लिक कर आप email को भेजना रोक सकते हैं या चाहे तो उसे edit कर दोबारा भेज सकते हैं।
No comments:
Post a Comment