आजकल ज्यादातर internet का उपयोग कर रहे लोगो में selfie लेने और उसे social websites पर लोगो के साथ share करने की हौड़ लगी हुई है। हर किसी की तमन्ना होती है की उनकी selfie अन्य लोगो से बेहतर होनी चहिए। Selfie लेने के लिए अक्सर Front camera का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि उसमें हमे अपनी तस्वीर ठीक से नजर आती है और selfie आसानी से ली जा सकती हैं। Selfie के लिए अगर हम back camera का इस्तेमाल करे तो कई बार चेहरा कट भी सकता हैं।
अब selfie तो खुद को लेना है, अगर किसी की सहायता से back camera से फोटो खिंचवाए तो उसे selfie तो नहीं कह सकते। ज्यादातर मोबाइल में Front camera की तुलना में back camera की quality बेहतर होती हैं। कैसा रहेंगा अगर हम बिना किसी की सहायता से back camera से ही अपनी अच्छी selfie ले सके।
Back camera की सहायता से सुन्दर selfie लेने की अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store चालू कर Smart Selfie app को ढूंढे और उसे download कर अपने मोबाइल में install कर लें।
- अब अपने मोबाइल में इस app को चालु करे।
- अब अपने मुताबिक settings select कर OK बटन को क्लिक करे।
- अब selfie लेने के लिए मोबाइल को घुमाकर Back camera अपने चेहरे से 30 cm दूर रखे।
- अब इस app से आने वाले संदेश जैसे की Right या Left का पालन कर मोबाइल को उस दिशा में करे।
- अब app से 2, 1 और Say cheese कहने पर smile करे।
- आपकी selfie अपने आप ले ली जाती हैं। इसे आप अपने मोबाइल gallery में सुरक्षित कर सकते हैं।
इस तरह आप बिना बिना किसी की सहायता से back camera का उपयोग कर सुन्दर selfie खिंच सकते हैं।
No comments:
Post a comment