आज कल हर internet उपभोक्ता का Facebook पर account जरुर होता हैं। कोई व्यक्ति तो अलग अलग email id से 2-3 Facebook account बना कर रख देते हैं। कभी-कभी किसी कारणवश हम अपना Facebook account को delete करना चाहते हैं परन्तु कैसे delete करे यह जानकारी न होने के कारण नहीं कर पाते हैं।
अपने Facebook account को delete कैसे करे इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
- Facebook account को delete करने के लिए हमें सबसे पहले अपने account में Log in होना हैं।
- इसके बाद Facebook account को delete करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना हैं - Delete Facebook account
- इस लिंक पर क्लिक करने पर जो पेज चालू होता हैं उसमे Delete my account पर क्लिक करना हैं।
- इस तरह आप Facebook account को delete कर सकते हैं।
- आपको Facebook की और से 14 दिन का समय मिलता हैं जिसमे आप चाहे तो फिरसे अपने Facebook account को चालू कर सहते हैं।
- अपने Facebook account को दुबारा चालू करने के लिए आपको केवल अपने account में log in कर account को activate करना हैं।
हम चाहे तो अपने Facebook account को delete करने की जगह कुछ समय तक deactivate भी करे सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं।
- सबसे पहले अपने Facebook account में Log in करे।
- अब right side में ऊपर की और menu विकल्प पर क्लिक करे और विकल्पों में से settings विकल्प पर क्लिक करे।
- अब Security विकल्प पर क्लिक करे।
- अब Facebook account को deactivate करने के लिए Deactivate your account पर क्लिक करे।
- अब Facebook आपसे पूछेगा की आप अपने Facebook account को deactivate क्यों करना चाहते हैं।
- इन सवालों का जवाब देने के बात Confirm बटन पर क्लिक कर आप अपने Facebook account को मनचाहे समय तक deactivate कर सकते हैं।
Achha tha
ReplyDelete