कई बार अपने मोबाइल में हम गलती से किसी महत्वपूर्ण फोटो या गाने को delete कर देते हैं। कभी कभी ऐसे delete हुए महत्वपूर्ण और उपयोगी फोटो या गाने को दोबारा पाना भी मुश्किल हो जाता हैं। अगर आप इसी तरह किसी कंप्यूटर पर अगर गलती से कोई चीज delete कर देते हैं तो कंप्यूटर में Recycle Bin में जाकर आप उसे दोबारा उसी जगह restore कर सकते हैं। कैसा होगा अगर यही उपाय आपको आपके Android मोबाइल में भी मिले और आपको अपनी गलती सुधारने का मौका भी मिले।
अपने Android मोबाइल में Recycle Bin सुविधा का उपयोग करने की अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
How to add Recycle Bin to Android Mobile in Hindi |
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store में जाकर Dumpster app को download करे।
- अब अपने मोबाइल में इस Dumpster App को open करे।
- अब Accept बटन पर क्लिक कर agreement accept करे।
- अब निचे दिख रहे next बटन पर क्लिक करे।
- इस तरह यह app आपके मोबाइल में active हो जाता हैं।
- अब आप गलती से कोई चीज delete कर देते है तो आपको वह चीज इस app में मिल जाएँगी।
- उस डिलीट किये हुए चीज को दोबारा पाने के लिए restore पर क्लिक करे या हमेशा के लिए मोबाइल से निकालने के लिए delete पर क्लिक करे।
इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल में कंप्यूटर की तरह Recycle Bin सुविधा का लाभ ले सकते है और अपनी गलती से की गयी mistake को सुधार सकते है। :-)
No comments:
Post a comment