आजकल हर किसी के पास Android मोबाइल हैं। कई बार हम मोबाइल में search करते समय किसी अच्छे quote या photo को देखते हैं और उसे अपने मोबाइल में save करना चाहते हैं पर download का विकल्प न होने के कारन हम उन्हें save नहीं कर पाते हैं। इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम अपने मोबाइल का screenshot ले सकते हैं।
Android मोबाइल में screenshot लेने की विधि निचे दी गयी हैं :
- अगर आपके मोबाइल में Android 4.0 या उससे ऊपर का software हैं तो मोबाइल के screen का photo लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का power button और आवाज कम करने के बटन को 2 से 3 सेकण्ड तक साथ में दबाकर रखे। ऐसा करने पर आपके मोबाइल स्क्रीन का photo अपने ले लिया जाता हैं। आप आपके मोबाइल के screen का screenshot image लिए जाने के बाद आप उसे save कर सकते हैं और चाहे तो उसे edit और share भी कर सकते हैं।
- कुछ Android मोबाइल के अंदर power off का बटन दबाने पर "Take a screenshot" विकल्प आता हैं। इस विकल्प को दबाने पर पीछे के मोबाइल screen का screenshot अपने आप ले लिया जाता हैं।
2011 के बाद के लगभग सभी Android मोबाइल में ऊपर दिए गए दोनों में से कोई एक विकल्प उपलब्ध होता ही है। अब आप आसानी से अपने मोबाइल का screenshot ले सकते हैं और उसे edit कर मनचाहा photo सेव कर सकते हैं। अगर आपके मन में और कोई सवाल या सलाह हैं तो कृपया निचे comment करे या contact us में जाकर उसे दर्ज करे।
Nice
ReplyDelete