हम जब नया Android मोबाइल खरीदते है तब उस मोबाइल के अंदर कई सारे ऐसे पहले से मोबाइल कंपनी द्वारा डाले हुए apps रहते है जो की हम कभी शायद ही इस्तेमाल करते हैं। यह बिना काम के app न तो memory card में move होते और नाही आसानी से delete होते हैं। समय-समय पर ऐसे कई app auto update हो जाते हैं और हमारे मोबाइल के RAM को कम कर मोबाइल को धीमा कर देते हैं।
ऐसे बिना काम के app के auto update को रोकने का तरीका निचे दिया गया हैं :
- सबसे पहले आप अपने android मोबाइल में play store आप को open करे।
- Play store app में ऊपर की ओर बाए तरफ के options के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद settings विकल्प पर क्लिक करे।
- Settings विकल्प में 'Auto-Updates apps' का विकल्प होता है। उस विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर 3 विकल्प दिखेंगे। उनमे से सबसे ऊपर का 'Do not update apps' विकल्प पर क्लिक करे।
- ऐसा करने से अब आपके apps अपने आप update होना बंद हो जायेंगे। आप जब चाहे तब इसे फिर से auto update चालु कर सकते हैं या फिर जो app update करना चाहते हैं उस app को open कर update कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment