आज कल लगभग हर smartphone में Whatsapp app जरूर होता हैं। Whatsapp यह app एक दूसरे से जुड़े रहने और एक दूसरे को सन्देश भेजने का सबसे सस्ता और आसान जरिया बन गया हैं। अगर आपके पास smartphone नहीं हैं और आप whatsapp इस्तेमाल करना चाहते है तो आप घर पर अपने personal desktop computer या laptop पर इसे install कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
PC पर WhatsApp को इस्तेमाल करने की विधि निचे दी गयी है
आप अपने PC पर Bluestacks को install कर whatsapp इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहले आपको www.bluestacks.com पर जाना हैं।
- इसके बाद आप download विकल्प पर क्लिक कर BlueStacks को download कर अपने PC में install कर ले।
- इसके उपरांत आपको desktop पर Bluestacks के icon को दबाकर इसे चालू करना हैं।
- अब आपको इसमें whatsapp messenger को search कर instaal करना हैं।
- Whatsapp को install करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करना हैं और verification के उपरांत आप whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं।
very nice
ReplyDeletevery good
ReplyDelete