कई बार हम अपने किसी काम से Email के जरिए अपने किसी मित्र या साथी को बड़ी file भेजना चाहते है पर ज्यादातर G mail जैसे ईमेल सर्विस आपको file attach करने की अधिकतम सीमा 25 megabytes तक ही देते हैं और इस कारण हम बड़ी file नहीं भेज पाते हैं। आज यहाँ पर हम आपको आपके G mail account से 25 megabytes से बड़ी file ईमेल करने की एक आसान टिप देने जा रहे हैं।
इस आसान टिप के बारे में जानने के लिए निचे पढ़े :
- अपने G mail account से 25 megabytes से बड़ी file ईमेल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Drive पर अपने G mail account के ID और Password से sign in करना हैं।
- इसके बाद आपको दाए / left बाजु में ऊपर की ओर लाल रंग का New विकल्प दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर File Upload का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक कर आप को जो file ईमेल करना हैं वह file को चुनकर upload कर देना हैं।
- अब अपने G mail account में ID और Password से sign in करना हैं और नया ईमेल करने के लिए दाए बाजू पर उपलब्ध Compose विकल्प पर क्लिक करना है।
- File attach करने के लिए आपको attachment के पास Google Drive के icon पर क्लिक करे।
- अब आपको आपके Google Drive पर upload किये हुए सारी files दिखेंगी। इनमे से जो file आपको ईमेल करना है उस पर क्लिक करे।
- निचे आपको insert विकल्प के पास दो और विकल्प दिखेंगे - 1) Drive link और 2) Attachment
- ऊपर दिए 2 विकल्प में से दूसरा विकल्प Attachment इसे चुने।
- अब ईमेल को send कर दे।
No comments:
Post a comment